दोस्तों,
"तरल मनी" साइट पर हम स्टॉक मार्केट के बारें में बेसिक और एडव्हान्स जानकारी उपलब्ध करतें है। हमारी यह कोशिश रहती है की हम एक नया नजरिया अपनाकर जानकारी दें। क्योंकि हमारा यह मानना है की जानकारी के साथ-साथ नया नजरिया ट्रेडर्स और इन्व्हेस्टर्स दोनों को लाभदायक हो सकता है।
यहाँ हम मिलकर यह जानने की कोशिश करतें है की स्टॉक मार्केट क्या है। और उसके अलग-अलग पहलुओं पर अपनी समझ बढ़ाकर अपने स्टॉक मार्केट के सफर को ज्यादा अर्थपूर्ण बनाने की कोशिश करतें है।
यहाँ दी गयी जानकारी सिर्फ स्टडी की उद्देश्य से प्रेरित है। स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग और इन्व्हेस्टमेंट में जोखिम होतीं है।
हाय,
मेरा नाम सागर भालचन्द्र तरलकर है। मैं B.Com ग्रॅज्युएट हूँ।
मुझे स्टॉक मार्केट का 11 सालों का अनुभव है। इसमें मैंने स्टॉक मार्केट का बारीकी से अध्ययन किया है।
मुझे 5 सालों का N.C.C. का प्रशिक्षण मिला है। अपने जीवन को डिसिप्लिन में जीने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत उपयोगी साबित हुआ है। और इस बात पर हम सभी सहमत हो सकतें है की स्टॉक मार्केट में काम करते वक्त डिसिप्लिन महत्वपूर्ण होती है।
तो, अपने कॉमर्स के नॉलेज और डिसिप्लिन को एकसाथ मिलाकर मैं स्टॉक मार्केट में काम करता हूँ। स्टॉक मार्केट में इन्व्हेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने का अपना यही नॉलेज मैं सभी के साथ बाँटना चाहता हूँ। इसलिए मैंने "तरलमनी" को स्थापन किया है।
यहाँ तक पढ़ने के लिए शुक्रिया।
संपर्क [email protected]