Ads Header

Bank Nifty Chart Analysis. एक नई आईडिया। बैंक निफ़्टी इंट्राडे ट्रेडिंग ज़ोन।

दोस्तों, आज हम यहाँ पर, Bank Nifty Chart Analysis के बारे में एक नई आईडिया को समझने के लिए बिलकुल सही जगह पर इकट्ठा हुए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि, आप इसे अपने बैंक निफ़्टी इंट्राडे ट्रेडिंग एक्टिविटी में जरूर शामिल करना चाहेंगे। 

            इसमें हम बैंक निफ़्टी चार्ट का नया एनालिसिस किस तरह से किया जाता है ? और बैंक निफ़्टी चार्ट एनालिसिस की आवश्यकता क्यों है ? यह जानेंगे। तो आइए शुरू करते हैं। 

Bank Nifty Chart Technical Analysis in Hindi.
Bank Nifty Chart Analysis in Hindi.


बैंक निफ़्टी फयूचर्स और ऑप्शंस में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए, टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस का मिलाप करना आवश्यक होता है। ऐसा करके बैंक निफ़्टी के आज के चार्ट की ड्राइंग बनाई जा सकती है। 


    इंट्रोडक्शन 

                यहाँ पर हम, बैंक निफ़्टी चार्ट एनालिसिस की नई आईडिया को पेश करने जा रहे हैं। 

    1 ) सुबह स्टॉक मार्केट शुरू होने से पहले हम चार्ट की ड्राइंग बनाते है। 

    2 ) 9:00 am से 9:15 am के बिच में यहाँ पर पेश करते है। 

    इसकी मदद से हम बैंक निफ्टी के चार्ट पर इंट्राडे ट्रेडिंग ज़ोन देखते हुए इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं। बैंक निफ़्टी इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस और टार्गेट तय कर सकते हैं। 

    विशेष बात

    फंडामेंटल कारणों से बनी तेज वोलैटिलिटी के दौरान यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। 


    बैंक निफ़्टी चार्ट एनालिसिस की आवश्यकता

    हम सभी स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं और इस चाहत को पूरा करने के लिए हम स्टॉक मार्केट में बन सकने वाली संभावनाओं को भाँपने की कोशिश करते हैं। सही है ? और ऐसा करने के लिए हम स्टॉक मार्केट में फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं, टेक्निकल एनालिसिस करते हैं। अपने नॉलेज के हिसाब से, अपने ट्रेडिंग करने की स्टाइल के हिसाब से अपनी-अपनी यूनिक ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बनाते है। 

                लेकिन क्या हम में से सभी ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने की चाहत को पूरी कर सकते हैं ? नहीं ना ? आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, स्टॉक मार्केट में सक्सेस रेट 5 % से भी कम है। यह बाकी किसी भी बिजनेस से बहुत ही कम है। 

                फिर भी हम चाहते हैं कि, हम स्टॉक मार्केट से पैसे कमाए। वह भी बैंक निफ़्टी इंट्राडे ट्रेडिंग करके। ऐसा करने के लिए स्टॉक मार्केट में आगे क्या होने वाला है इसके बारे में कंफर्म इंफॉर्मेशन होने की आवश्यकता होती है। और Bank Nifty Dos and Don'ts की अच्छी समझ होनी चाहिए। इस बात पर हम सभी सहमत हो सकते हैं। 

                कंफर्म इंफॉर्मेशन पाने के लिए हम स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी देने वाली कई सारी वेबसाइट्स और टीवी चैनल्स देखते है। हम कई माध्यमों से स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। और उस जानकारी से स्टॉक मार्केट को समज़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, स्टॉक मार्केट यह फाइनेंशियल सेक्टर में आता है। इसकी कई सारी जानकारी बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड और समझने में मुश्किल होती है। 

                इस जानकारी को हम अपनी समझ से, एनालिसिस करने की क्षमता से समझने की कोशिश करते हैं। इस वजह से कुछ इंफॉर्मेशन हमें नहीं समझती है, कुछ इंफॉर्मेशन हम जानना नहीं चाहते हैं और कुछ इंफॉर्मेशन समझ कर भी हम उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इन वजहों से हम स्टॉक मार्केट में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं। 

    विशेष जानकारी

    Nifty Bank Bees क्या है ?


    सोल्युशन

    स्टॉक मार्केट में, बैंक निफ़्टी इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाने की चाहत को पूरा करने के लिए उपयुक्त सोल्यूशन हम लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है बैंक निफ़्टी चार्ट एनालिसिस। हमारा ऐसा मानना है कि, आज की संभावना इंडिकेटर के जरिए बैंक निफ्टी के चार्ट पर आगे क्या हो सकता है इसकी कंफर्म इंफॉर्मेशन मिलती हैं। 

                हमारा विश्वास है कि, इस इंफॉर्मेशन को पाकर बैंक निफ़्टी में डेली ट्रेडिंग करने की चेकलिस्ट के साथ स्ट्रेटेजी बनाकर सफलता पूर्वक ट्रेडिंग कर सकते है। 


    सोल्यूशन के उपयोग

                इस सोल्यूशन को डिटेल में समज़ने से पहले इसके उपयोग पर एक नजर डालते हैं। इस सोल्यूशन का इस्तेमाल हम 2 तरीकों से कर सकते हैं। 

    1 ) बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने की हमारी कोई एक्जिस्टिंग स्ट्रेटजी हो तो इस सोल्यूशन को हम, "क्रॉस चेकिंग करने के लिए" इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    2 ) अपनी ट्रेडिंग आईडियाज पर "सेकंड ओपिनियन लेने के लिए" इस सोल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


    करंट सिचुएशन (अभी क्या चल रहा है ?)

    अभी के सिचुएशन में, स्टॉक मार्केट टेक्निकल एनालिसिस के कई सारे इंडिकेटर्स, चार्टिंग सॉफ्टवेयर में और वेब साइट्स पर अवेलेबल होते हैं। इनका इस्तेमाल हम मुफ्त में कर सकते हैं। 

                इनका इस्तेमाल कैसे करना है यह जानकारी भी हम कई माध्यमों से मुक्त में ले सकते हैं। या कोर्सेस ज्वाइन करके इन्हें समझ सकते हैं। यहाँ पर कुछ इंडीकेटर्स का बैंक निफ़्टी के चार्ट पर उपयोग कैसे किया जाता है ? इसकी जानकारी उपलब्ध है। 

    बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर कैसे लगाते हैं ?

    बैंक निफ़्टी रिलेटिव वोलैटिलिटी इंडेक्स (RVI) का उपयोग कैसे करें ?

    Bank Nifty Trend को कैसे समझें ?

    बैंक निफ़्टी सपोर्ट रेजिस्टेंस इन हिंदी।

    बैंक निफ्टी के चार्ट पर RSI इंडिकेटर कैसे लगाते हैं ?

    बैंक निफ़्टी का Put Call Ratio कैसे निकालते हैं ?

                इससे बैंक निफ़्टी के चार्ट के बारें में काफी जानकारी मिलती है। लेकिन क्या यह सभी इंडिकेटर्स, स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए सही इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करते हैं ? क्या हम इनमें से किसी भी एक इंडिकेटर या इंडिकेटर्स के कॉन्बिनेशन पर भरोसा करके स्टॉक मार्केट में बैंक निफ़्टी में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं ? 

                और अगर इनका इस्तेमाल करके हम बैंक निफ़्टी में इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो इससे हमें मुनाफा होने की संभावना कितनी होती है ? 

                इनका इस्तेमाल करने की कई सारी कोशिशों के बाद और अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को बार-बार अपग्रेड करने के बाद भी हम, Bank Nifty Options Trading से पैसा कमा सकेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। क्योंकि, "यह सारे टेक्निकल एनालिसिस के इंडिकेटर्स स्टॉक मार्केट में अभी क्या चल रहा है इसकी इंफॉर्मेशन देते हैं, ना कि आगे क्या होने वाला है इसकी।" 

                लेकिन हमें यह आभास होता है या कराया जाता है कि, इन इंडिकेटर्स को देखकर, समझ कर हम स्टॉक मार्केट में आगे क्या होने वाला है यह समझ सकते हैं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि, यह बात पूरी सच नहीं है। 


    बैंक निफ़्टी चार्ट का नया एनालिसिस

    दोस्तों, यहां तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। अब हम बैंक निफ़्टी के चार्ट एनालिसिस का नया तरीका आपके सामने पेश करते हैं। 

    नया सोल्युशन

    बैंक निफ़्टी के चार्ट पर आज की संभावना। 

    Bank Nifty Technical Analysis in Hindi.
    Image 1 Bank Nifty Chart Analysis for today 28-01-2023.


    हमने इमेज 1 में, बैंक निफ़्टी चार्ट एनालिसिस के नए तरीके को देखा। अब हम ऐसा कैसे करते हैं ? इसके बारे में जानकारी लेते हैं। 


    Bank Nifty Today's Probability as on 20-02-2023 at 9:10 am.
    (स्टॉक मार्केट ओपनिंग से पहले)
    Bank Nifty Today's Analysis.
    Image 2 Bank Nifty Today's Analysis.


    Bank Nifty Chart as on 20-02-2023 at 3:30 pm.

    (स्टॉक मार्केट क्लोजिंग के बाद)

    Bank Nifty Chart.
    Image 3 Bank Nifty 15 Min Chart.


    Bank Nifty Today's Probability as on 21-02-2023 at 9:10 am.

    (स्टॉक मार्केट ओपनिंग से पहले)

    Bank Nifty today Latest Prediction.
    Image 4 Bank Nifty today Latest Prediction as on 21-02-2023.


    Bank Nifty Chart as on 21-02-2023 at 3:30 pm.
    (स्टॉक मार्केट क्लोजिंग के बाद)

    Bank Nifty 15 Min Chart.
    Image 5 Bank Nifty 15 Min Chart.



    बैंक निफ़्टी टेक्निकल एनालिसिस

    1 ) हमने स्टॉक मार्केट टेक्निकल एनालिसिस के अपने गुड़ और बैड एक्सपीरियंसेस को एक साथ मिलाया है। 

    2 ) हमने स्टॉक मार्केट के कई सारे इंडिकेटर्स के फेंक सिग्नल का बारीकी से अध्ययन किया है और सही सिग्नल कब और कैसे बनते हैं इसका प्रिमॉर्टम एनालिसिस और पोस्टमॉर्टम एनालिसिस किया है। 

    3 ) सारे स्टडी को कंबाइन करके हमने स्टॉक मार्केट के कुछ इंडिकेटर्स का कॉन्बिनेशन बनाया है। इसे "आज की संभावना इंडिकेटर" यह नाम दिया है। इसके बारे में ज्यादा डिटेल में जानकारी "टेक्निकल मेनू" में उपलब्ध है।

    4 ) इसके साथ ही सपोर्ट, रेजिस्टेंस और ट्रेंड लाइन के प्रभाव का बारीकी से अध्ययन किया है। इन लेवल्स पर बैंक निफ़्टी का चार्ट पर किस प्रकार से प्रतिक्रिया उभर कर आती है इसका कई सालों से अध्ययन किया है। 

    5 ) हमने निफ़्टी इंडेक्स और बैंक निफ़्टी इंडेक्स के ऑप्शंस ट्रेडिंग में कई सालों तक प्रैक्टिकली "ट्राई एंड इरर" कर-करके इस सोल्युशन को विकसित किया है। 

    फंडामेंटल एनालिसिस ऑफ़ बैंकिंग स्टॉक्स

    बैंक निफ़्टी इंडेक्स में शामिल बैंकिंग स्टॉक्स पर फंडामेंटल चेंजेस का प्रभाव होता है। यह प्रभाव बैंकिंग स्टॉक्स के कीमत में बैंक के रिजल्ट के द्वारा दिखाई देता है। 

                फंडामेंटल चेंजेस के प्रभाव बैंक पर लगातार होते रहते हैं और इससे बैंक निफ्टी में शामिल बैंक के क्वार्टरली रिजल्ट पर किस प्रकार और कौन-सा प्रभाव पड़ सकता है ? इसके अनुसार बैंकिंग स्टॉक्स के कीमतें कीमतों में एक्शन होता है। 

                डेली एक्टिविटी में इस बात को ध्यान में लेते हुए, इस सोल्युशन को बनाने के लिए लगातार हो रहे फंडामेंटल चेंजेस को भी शामिल किया जाता हैं। इस वजह से यह सोल्युशन उपयुक्त साबित होता है। 

    उपयुक्त जानकारी

    बैंक निफ़्टी ऑप्शंस ट्रेडिंग का प्रोजेक्ट प्रीमोर्टेम कैसे बनाएं ?

    बैंक निफ़्टी के चार्ट पर आज क्या हो सकता है ?


    हमने यह जाना

    हमने यह जाना कि, स्टॉक मार्केट में, बैंक निफ़्टी इंडेक्स में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए अभी जो फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस के तरीके हैं वह पर्याप्त साबित नहीं होते हैं। इसलिए हमें कई बार टीवी पर या मोबाइल पर मिलने वाले ट्रेडिंग टिप्स लेकर बैंक निफ़्टी में इंट्राडे ट्रेडिंग करना पड़ता है। 

                बैंक निफ़्टी इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कंफर्म इंफॉर्मेशन पाने के लिए हमें कई सारा स्टडी करना पड़ता है। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमने यहाँ पर, बैंक निफ़्टी चार्ट एनालिसिस के बारे में समझा। 

                हमारा विश्वास है कि, इस सोल्युशन की मदद से हम स्टॉक मार्केट में, बैंक निफ़्टी ऑप्शन में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं। बैंक निफ्टी के चार्ट पर बनने वाले सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बारे में जानकारी इस सोल्युशन के द्वारा मिलती है। 

                इसकी मदद से हम स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग आइडिया को समझ सकते हैं। इसके अनुसार ट्रेड लेकर स्टॉपलॉस और टार्गेट तय कर सकते हैं। और बैंक निफ़्टी इंट्राडे ट्रेडिंग में बेहतर परफॉर्मेंस कर सकते हैं। 


    Post a Comment

    0 Comments