Ads Header

Nifty Bank Bees क्या हैं ? बॅंक निफ़्टी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने का बेस्ट तरीका।

दोस्तों, आज हम यहाँ पर मिलकर, Nifty Bank Bees क्या हैं ? यह समज़ने की कोशिश करेंगे। और क्या यह बॅंक निफ़्टी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने का बेस्ट तरीका हैं ? इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे। तो आइए शुरू करते हैं। 

Nifty Bank BeES In Hindi. Stock Market In Hindi.
Nifty Bank BeES In Hindi.


स्टॉक मार्केट में शेयर्स ट्रेडिंग की तरह निफ़्टी बैंक बिइज में ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसके लिए बैंक निफ़्टी ट्रेडिंग चेक लिस्ट उपयुक्त होती हैं।


    Nifty Bank Bees क्या हैं ? 

    Nippon India ETF Nifty Bank BeES

    निफ़्टी बैंक बिइज यह निप्पोन इंडिया मिच्युअल फंड के द्वारा चलाए जाने वाला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं। इसमें BeES का मतलब Benchmark Exchange Traded Scheme यह हैं। 

                इसके नाम को याद रखने लायक बनाने के लिए, बेंचमार्क (Benchmark) के पहले दो लेटर्स "Be" के साथ एक्सचेंज (Exchange) का "E" और स्किम (Scheme) का "S" लिया हैं। इनको मिलाकर BeEs यह नाम तैयार किया हैं। 

                मान लो कि, हमारे पास Rs. 5000 या Rs. 10000 है निवेश करने के लिए और हम स्टॉक मार्केट में पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं। ऐसे में हम निफ़्टी बैंक बिइज में निवेश कर सकते हैं। इससे डायवर्सिफिकेशन भी होता है और कम रिस्क में अच्छा मुनाफा होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।


    बॅंक निफ़्टी

    बैंक निफ़्टी यह बैंकिंग सेक्टर का इंडेक्स हैं। इसमें इंडिया की टॉप 12 बैंक्स शामिल हैं। यह बात हम सभी गुनी ट्रेडर्स और निवेशक जानते ही हैं। 

    A ) बॅंक निफ़्टी ट्रेडिंग 

    बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए फ्यूचर्स और ऑप्शन अवेलेबल होते हैं। इनमें हम खरीददारी और बिक्री के सौदे बना सकते हैं। इन सौदों की एक्सपायरी होती है। एक्सपायरी डेट पर हमें अपने सौदे क्लोज करने होते हैं या फिर इनका रोलओवर करना पड़ता है। सही हैं ? 

    विशेष बात 

    बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करने के लिए बैंक निफ़्टी मूविंग एवरेज का उपयोग करना बहुत उपयुक्त होता हैं। इसके बारे में जानकारी हम यहीं से दूसरे पेज पर पढ़ सकते हैं और फिर यहाँ पर कंटीन्यू कर सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। 

    B ) बॅंक निफ़्टी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट

    जैसा कि हमें पता हैं कि, बैंक निफ्टी यहां एक इंडेक्स है। इसे हम डायरेक्टली खरीद या बेच नहीं सकते हैं। और ट्रेड लेंगे तो एक्सपायरी डेट पर हमारी पोजीशन क्लोज करनी होती है। 

                और जैसा की हिस्टोरिकल डाटा को देखने से पता चलता है, बैंक निफ्टी लंबे समय में बहुत ही बढ़िया मुनाफा कमा कर देती है। इसलिए हम बैंक निफ्टी को लंबे समय तक के लिए होल्ड करना चाहते हैं। इसीलिए Nippon India इस इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट को लेकर आए हैं। इसके जरिए हम बैंक निफ़्टी को खरीद कर अपने पोर्टफोलियो में लंबे समय तक के लिए होल्ड कर सकते हैं। 

    Nifty Bank Bees का चार्ट

    Nifty Bank BeES Chart updated on 11-01-2024
    Nifty Bank BeES Chart. Stock Market In Hindi.


                इस इमेज में बैंक निफ़्टी बिइज का वन डे चार्ट दिखाया हैं। इसी तरह से हम इन्वेस्टिंग डॉट कॉम पर 15 मिनिट का चार्ट भी देख सकते हैं। और इंडीकेटर्स का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए हमें यह जरूर पढ़ना चाहिए। 

    बैंक निफ़्टी रिलेटिव वोलैटिलिटी इंडेक्स (RVI)


    Nifty Bank Bees की खासियतें 

    यहाँ पर हम निफ़्टी बैंक बिइज के खासियतों को समझ लेते हैं। 

    क्या Nifty Bank Bees यह मिच्युअल फंड से बेहतर हैं ?

    आप तो जानते ही होंगे कि, एसबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बैंकिंग सेक्टर पर आधारित म्युचुअल फंड है। इनमें निवेश करना काफी रिस्की होता है। साथ ही इनमें निवेश करना निफ़्टी बैंक बिइज के मुकाबले ज्यादा एक्सपेंसिव होता हैं। 

                म्यूच्यूअल फंड के मैनेजर अपनी स्ट्रैटेजी के अनुसार इंडेक्स को फॉलो करते हैं। म्यूचुअल फंड में डिसीजन लेने वाले मैनेजर ही फंड को डायरेक्शन देते हैं। कई बार इंसानी गलतियों की वजह से म्यूच्यूअल फंड लॉस कर सकते हैं। 

                हम निफ़्टी बैंक बिइज को देखें तो हमें यह पता चलता हैं कि, यह सबसे बेस्ट तरीके से बैंक निफ्टी इंडेक्स को फॉलो करता है। इसकी वैल्यू बैंक निफ्टी इंडेक्स की वैल्यू / 100 यह होती है। और इसमें कुछ एडिशनल वैल्यू भी शामिल होती है। 

    उदाहरण

    बैंक निफ़्टी इंडेक्स की वैल्यू 44000 हो तो निफ़्टी बैंक बीइज की वैल्यू 44000 / 100 = 440 यह होती हैं। और इसमें थोड़ी वैल्यू जोड़कर यह 480 के आसपास देखने को मिलती हैं। 

                "स्टॉक मार्केट बढ़ता हैं तब बैंक निफ़्टी भी बढ़त दर्शाती हैं। ऐसे में निफ़्टी बैंक बिइज की वैल्यू भी बढ़ती हैं।" और अगर स्टॉक मार्केट और बैंक निफ़्टी में गिरावट होती हैं तो निफ़्टी बैंक बिइज की वैल्यू भी गिरती हैं। इसमें मैनेजर कोई इंटरफेयर नहीं कर सकते। इसलिए यह मिच्युअल फंड से बेहतर हैं। 

    सामान्य रूप से ट्रेडिंग

    इसमें ट्रेडिंग करने के लिए कोई अलग KYC की आवश्यकता नहीं होती हैं। हम अपने डीमैट अकाउंट से इसमें ट्रेडिंग और निवेश कर सकते हैं। 

    एक में अनेक 

    बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में अलग-अलग निवेश करने में रिस्क फैक्टर ज्यादा मात्रा में होता है। क्योंकि क्या जाने इनमें से कोई स्टॉक बहुत ही ज्यादा गिर जाए और हमारा पोर्टफोलियो निगेटिव रिटर्न दिखाएं। सही हैं ? लेकिन निफ़्टी बैंक बिइज को खरीदकर हम टॉप की बैंक्स को एकसाथ खरीद लेते हैं। इससे डायवर्सिफिकेशन अपने आप हो जाता हैं। 


    Nifty Bank Bees की जोखिम 

    निफ़्टी बैंक बिइज में निवेश करके रिटर्न कमाने में स्टॉक मार्केट की रिस्क भी शामिल होती है। अगर बैंक निफ्टी में गिरावट होती है तो जाहिर-सी बात हैं कि, निफ़्टी बैंक बिइज भी में भी गिरावट ही होगी। 

                म्यूचुअल फंड में निवेश करने की तुलना में इसमें ज्यादा रिस्क इसलिए भी होती हैं क्योंकि म्यूचुअल फंड के मैनेजर्स रिस्क फैक्टर को कम से कम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन निफ़्टी बैंक बिइज में निवेश करने पर हमें डायरेक्टली स्टॉक मार्केट रिस्क को फेस करना होता है। 


    अधिक जानकारी

    Bank Nifty Do's and Don'ts.

    Bank Nifty Futures को कैसे समझे ?

    बैंक निफ़्टी ऑप्शंस ट्रेडिंग का प्रोजेक्ट प्रीमोर्टेम कैसे बनाएं ?

    बैंक निफ़्टी के चार्ट पर आज क्या हो सकता है ?


    Nifty Bank BeES के बारे में हमने यह जाना 

    हमने यहां पर मिलकर निफ़्टी बैंक बिइज के बारे में यह जाना कि, यह निप्पोन इंडिया म्युचुअल फंड की एक स्कीम है। इस स्कीम के जरिए हम निफ़्टी बैंक इंडेक्स को खरीद कर अपने पोर्टफोलियो में लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं। 

                निफ़्टी और बैंक निफ़्टी इंडेक्स के हिस्टोरिकल डाटा को देखा जाए तो यह बढ़त ही दिखा रहे हैं। इस डाटा को ध्यान में लिया जाए तो हम ऐसा मान सकते हैं कि, आगे आने वाले सालों में भी बैंक निफ्टी में बढ़िया तेजी हो सकती है। 

                इसलिए अलग-अलग बैंक के स्टॉक में निवेश करने से बेहतर यह हैं कि, हम निफ़्टी बैंक बिइज में निवेश करें। इससे डायवर्सिफिकेशन होता है, रिस्क फैक्टर कम होता है और इसमें म्यूच्यूअल फंड के किसी मैनेजर का इंटरफेयर भी नहीं होता है। इसमें निवेश करने से बैंक निफ़्टी के परफॉर्मेंस पर आधारित रिटर्नस मिलते हैं। 


    Nifty Bank Bees FAQ's

    1 ) निफ़्टी बैंक बिइज क्या है ?

    निफ़्टी बैंक बिइज यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं। इसे निप्पोन इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।

    2 ) निफ़्टी बैंक बिइज क्यों बनाया गया है ?

    बैंकिंग सेक्टर के प्रमुख इंडेक्स निफ़्टी बैंक में लंबी अवधि के लिए निवेश करने का अवसर प्रदान करने के लिए निफ़्टी बैंक बिइज को बनाया गया है।

    3 ) निफ़्टी बैंक बिइज की कीमत किस प्रकार से तय होती है ?

    निफ़्टी बैंक इंडेक्स के कीमत पर आधारित निफ़्टी बैंक बिइज की कीमत होती है। इसके एक यूनिट की कीमत निफ़्टी बैंक इंडेक्स के 1 /100 इतनी होती है।

    4 ) क्या हम निफ़्टी बैंक बिइज में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं ?

    जी हाँ, हम किसी भी एक्सचेंज ट्रेडिंग ट्रेडेड फंड के समान ही निफ़्टी बैंक बिइज में भी इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं।

    5 ) निफ़्टी बैंक बिइज के यूनिट्स खरीद कर कितने समय तक होल्ड कर सकते हैं ?

    निफ़्टी बैंक बिइज के यूनिट्स को हम लंबी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं। जैसे कि 1 साल, 2 साल, 3 साल, इत्यादि।


    Post a Comment

    0 Comments