Ads Header

बैंक निफ़्टी में डेली ट्रेडिंग करने के लिए चेक लिस्ट। Bank Nifty Trading Preparation in Hindi.

स्टॉक मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए हम बैंक निफ़्टी को चुनते हैं। यह हमारी बहादुरी हैं। इसमें कोई शक नहीं और इसमें भी की, "बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करने के लिए चेक लिस्ट" का इस्तेमाल करना यह हमारी समजदारी होती हैं।
Stock Market in Hindi. Bank Nifty Intraday Trading.
Bank Nifty Trading Checklist in Hindi.


और हम ट्रेडिंग करते वक्त, बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर लगाकर ट्रेडिंग आइडियाज निकलते हैं। ट्रेडिंग के लिए चेक लिस्ट का हमारे पास होना और इसका इस्तेमाल करना कितना उपयुक्त साबित हो सकता है ? यह जानने के लिए हम चेक लिस्ट की आवश्यकता को पढ़ेंगे। और फिर इसके आगे पढ़ना है या नहीं, यह फैसला मैं आप पर छोड़ देता हूँ।
     

    चेक लिस्ट की आवश्यकता 

    मेरे दोस्त के भाई, "मिस्टर एस कुमार" ने एक दिन सुबह पूरी तैयारी के साथ अपना ट्रेडिंग सेटअप खोला और 9:00 am बजते ही स्टॉक मार्केट के प्री ओपन सेशन की एक्टिविटी को देखने की कोशिश करने लगे। 
                उन्होंने पाया की, स्टॉक मार्केट में तो कुछ एक्टिविटी हो ही नहीं रही है। उन्होंने बारीकी से देखा और फिर यह पता लगाने की कोशिश करने लगे की, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ? और फिर अचानक उनके ध्यान में आया कि आज तो सैटरडे है। अपनी यह गलती सबको बताकर वह जोर-जोर से हँस पड़े। 
                यह बात क्या कम थी दोस्तों की, "एस कुमार" ने कुछ दिन बाद एक और गलती की। उन्होंने मंडे के ट्रेडिंग सेशन में, बैंक निफ़्टी ऑप्शंस में एक्सपायरी डेट तक के लिए ट्रेड लिया। वेनसडे के दिन सुबह को वह अपने किसी व्यक्तिगत काम में मशगूल रहे और मन ही मन में यह सोच रहे थे की, एक्सपायरी तो अगले दिन हैं। आज लास्ट अवर में जाकर क्या चल रहा है देखेंगे। वह इसी विचार में रहे। 
                उसी दिन दोपहर 2:00 pm बजे, उनकी और मेरी मुलाकात हुई। तब बातों ही बातों में मैंने जिक्र किया कि, "थर्सडे को स्टॉक मार्केट हॉलिडे हैं। इसलिए एक्सपायरी आज ही के दिन होने वाली है।"
                इसके बाद वह बात करने के लिए नहीं रुके बल्कि दौड़ते हुए अपने घर गए। अपना ट्रेडिंग सेटअप खोलकर उन्होंने देखा कि, "बैंक निफ़्टी ऑप्शन के जो लॉट उन्होंने Rs. 100 में खरीदे थे उनकी कीमत अब Rs. 1 के आसपास चल रही है।" 
                दोस्तों, इसे गलती कहें या लापरवाही। लेकिन ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। इससे बचने का कारगर तरीका यह हैं कि, हम एक चेक लिस्ट बनाएं। और इसका उपयोग भी करें। 

    बैंक निफ़्टी डेली ट्रेडिंग की चेक लिस्ट 

    "बैंक निफ़्टी ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक्त, फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के अलावा जिन महत्वपूर्ण बातों पर हमें गौर करना चाहिए उनकी एक क्रमानुसार लिस्ट बनानी होती हैं। यह बैंक निफ़्टी ट्रेडिंग की चेक लिस्ट कहलाती हैं।" 
                यह हमारे ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को, बैंक निफ्टी ट्रेडिंग सेटअप के साथ कनेक्ट करने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से हम बन रही सिच्युएशन को सही मायनो में समझ सकते हैं। 
                दोस्तों, हम सभी बैंक निफ्टी में हर दिन ट्रेडिंग करते हैं। इसके लिए हम अपनी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हैं। सुबह 9:15 am बजे, बैंक निफ्टी में कारोबार शुरू होते ही ट्रेड डालने के लिए हमारा मन ललचाता है। 
                लेकिन जिस तरह "प्लेन के पायलट हर एक उड़ान की शुरुआत अपने रेगुलर चेक लिस्ट से करते हैं। वो अपनी मेमरी के भरोसे नहीं रहते। ठीक उसी प्रकार हमें भी अपने ट्रेडिंग की शुरुआत एक रेगुलर चेक लिस्ट से करनी चाहिए।" 
                हम सब की डेली ट्रेडिंग स्ट्रेटजी अलग-अलग हो सकती हैं। हमारे टारगेट और स्टॉप लॉस भी अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन चेक लिस्ट समान हो सकती है। यहां पर चेक लिस्ट उपलब्ध की हैं। इस चेक लिस्ट का इस्तेमाल करके हम बैंक निफ्टी में अपनी स्टडी के अनुसार ट्रेडिंग की तैयारी कर सकते हैं। 

    1 ) डेली ट्रेडिंग का मंथली कैलेंडर बनाना। 

    हर महीने की शुरुआत में हमें देखना हैं की, इस महीने में कितने दिन ट्रेडिंग सेशन होने वाले हैं। हॉलिडेज को नोट कर लेना हैं। 

    2 ) वीकली एक्सपायरी

    इस महीने में कितनी वीकली एक्सपायरी बनने वाली हैं ? यह नोट कर लेना हैं। और मंथली एक्सपायरी को भी नोट कर लेना हैं। 

    3 ) ट्रेडिंग अकाउंट में कैपिटल चेकिंग

    स्टॉक मार्केट ओपन होने से पहले ट्रेडिंग अकाउंट में कैपिटल मौजूद है या नहीं यह चेक करना आवश्यक होता हैं। क्योंकि ब्रोकर, हर तीन महीनो में सेटलमेंट के तौर पर पैसा आपके बैंक अकाउंट पर वापिस भेज देता हैं। 

    4 ) इंटरनेट कनेक्शन 

    इंटरनेट के रिचार्ज की तारीख नोट करनी चाहिए। अगर मंथली रिचार्ज करते हैं तो कैलेंडर पर उतने दिन आगे की तारीख को रिचार्ज का जिक्र करना चाहिए। 

    5 ) इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन 

    इलेक्ट्रिसिटी की समस्या हो तो ट्रेड लेने से पहले पर्याप्त चार्जिंग हैं यह कन्फर्म करना चाहिए। वरना बिजली गुल होने की वजह से ट्रेडिंग में लेने के देने पड़ सकते हैं। इन्वर्टर हैं तो बहुत बढ़िया। 

    6 ) बैंक निफ़्टी अडवान्सेस डिक्लिनेस स्टॉक्स 

    NSE की वेबसाइट पर जाकर बैंक निफ़्टी अडवान्सेस डिक्लिनेस रेश्यो और उसमे हो रहे बदलाव पर नजर रखनी चाहिए। 

    7 ) बैंक निफ़्टी स्टॉक्स क्वार्टरली रिज़ल्ट्स 

    बैंक निफ़्टी में शामिल बैंक्स के क्वार्टरली रिज़ल्ट्स जाहिर करने की डेट्स को नोट कर लेना हैं। आपको जरूर पता होगा की, बड़ी बैंक्स अपने रिजल्ट के दम पर पुरे बैंक निफ़्टी को लीड करती हैं। 

    8 ) रिजर्व बैंक की पॉलिसी

    रिजर्व बैंक की पॉलिसी अनाउंस डेट को नोट करना चाहिए। और उस दिन टीवी पर पॉलिसी के बारे में पूरी न्यूज़ अवश्य देखनी चाहिए। 

    9 ) बैंक निफ़्टी स्टॉक्स लिस्ट 

    फ़िलहाल बैंक निफ़्टी में 12 बैंक्स शामिल हैं। सही हैं ? अगर इनमें से कोई बैंक बाहर होकर, किसी और बैंक की एन्ट्री होने वाली हो तो इस न्यूज़ को अच्छेसे फॉलो करना हैं। उस बैंक की डिटेल जानकारी लेनी है। 

    10 ) एवरेज बायिंग सेलिंग

    बैंक निफ़्टी का एक लॉट 25 क्वान्टिटी का होता हैं। आज हम ट्रेडिंग के लिए कितने लॉट लेने वाले हैं ? एवरेज बायिंग कैसे करनी हैं। इसको डिटेल में नोट करना चाहिए। और बाहर निकलने की तैयारी को भी नोट करना चाहिए। 

    विशेष जानकारी

    बैंक निफ़्टी रिलेटिव वोलैटिलिटी इंडेक्स (RVI)

    Bank Nifty Trend को कैसे समझे ?

    बैंक निफ़्टी सपोर्ट, रेजिस्टेंस इन हिंदी। 


    11 ) ट्रेड चेकिंग 

    इसपर गौर करें की, ट्रेड लेकर क्लोज करने के बाद ट्रेड कम्प्लीट हुआ हैं की नहीं यह दो बार अवश्य चेक करें। 

    12 ) ट्रेडिंग रेकॉर्ड्स चेकिंग 

    एक बार ट्रेडिंग के लिए बैठने पर अगर किसी भी वजह से उठना हो तो जल्दबाजी किए बिना ट्रेडिंग रेकॉर्ड्स दो बार चेक करना हैं। चाहे हम ट्रेड लें या ना लें। ठीक हैं ? 

    चेक लिस्ट का उपयोग करना

    1 ) इसे कागज पर बनाना बेहतर होता हैं। और इसे अपने ट्रेडिंग करने की जगह के सामने इस तरह से टाँगना हैं की, इसपर हररोज नजर जाए। तभी तो हम आसानी से इसे फॉलो कर पाएंगे। 

    2 ) अपनी जरूरत के हिसाब से एक प्रमुख चेक लिस्ट बनानी चाहिए। और डेली रिकार्ड्स के लिए अलग से नोट्स करने चाहिए। 

    3 ) अपनी चेक लिस्ट हर हप्ते में अपडेट करनी चाहिए। इससे स्टॉक मार्केट के बारे में हमारी जानकारी बढ़ती हैं। 

    4 ) इस चेक लिस्ट में आवश्यक बदलाव करके, हम बैंक निफ़्टी के अलावा दूसरे इंडेक्स और शेयर्स में ट्रेडिंग करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    अधिक जानकारी

    Nifty Bank Bees क्या हैं ?

    Bank Nifty Do's and Don'ts.

    Bank Nifty Futures को कैसे समझे ?


    हमने यह जाना 

    मंडे टू फ्राईडे, सुबह 9:15 am से लेकर 3:30 pm बजे तक के समय में हम बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करते हैं। हम बैंक निफ़्टी ऑप्शन इंट्राडे ट्रेडर हैं। 
                हम यहां पर इसलिए हैं क्योंकि यहां पर एक्साइटमेंट बहुत ही ज्यादा है। और इसमें ट्रेडिंग करना रोमांचक भी होता है। हमारे डेली ट्रेडिंग के ट्रेड्स, हम उसी ट्रेडिंग सेशन में क्लोज करते हैं। और अपनी स्टडी के अनुसार प्रॉफिट या लॉस जो भी हुआ हो, उसे स्वीकार करते हैं। सही हैं ? 
                सुबह स्टॉक मार्केट ओपन होने पर बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग एक्टिविटी शुरू होती है। हम अपनी स्ट्रैटेजी और कैपिटल लेकर तैयार भी होते हैं। लेकिन कई बार हम सिर्फ देखते रह जाते हैं और बड़ा मूवमेंट हमारे आंखों के सामने से गुजरता है। 
                तब हमें ऐसा जरूर महसूस हुआ होगा की, हमारी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी और बैंक निफ्टी के ट्रेडिंग एक्टिविटी के बीच में कुछ कड़ियाँ हैं जो की हमारे हाथों से छूट रही हैं। और वह है, "बैंक निफ़्टी डेली ट्रेडिंग करने की चेक लिस्ट।" जी हाँ, चेक लिस्ट जोकि हम सभी को बनानी चाहिए और उसका इस्तेमाल करना चाहिए। 

    Bank Nifty Check List FAQ's

    1 ) बैंक निफ्टी में डेली ट्रेडिंग करने की चेक लिस्ट बनाने की आवश्यकता क्यों होती है ?

    अपने ट्रेडिंग परफॉरमेंस को सुधारने के लिए बैंक निफ़्टी डेली ट्रेडिंग की चेक लिस्ट बनाना और उपयोग करना आवश्यक होता है।

    2 ) क्या बैंक निफ्टी में डेली ट्रेडिंग करने की चेक लिस्ट यह एक स्ट्रेटेजी हैं ?

    चेक लिस्ट यह स्ट्रैटेजी का बेस है। चेक लिस्ट के आधार पर हम अपने ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को अच्छे से इंप्लीमेंट कर सकते हैं।

    3 ) क्या बैंक निफ़्टी में डेली ट्रेडिंग करने के चेक लिस्ट में इंडिकेटर्स को भी शामिल किया जा सकता है ?

    इंडिकेटर्स यह ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का हिस्सा होते हैं। इसलिए उन्हें अपने ट्रेडिंग स्ट्रेटजी में शामिल करना बेहतर होता है।

    4 ) क्या हमें स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए चेक लिस्ट बनानी चाहिए ?

    जी हाँ, स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आवश्यक घटकों को मिलाकर चेक लिस्ट बनानी चाहिए।

    5 ) क्या बैंक निफ़्टी में डेली ट्रेडिंग करने के चेक लिस्ट में सुधार या बदलाव करना आवश्यक होता है ?

    जी हाँ, अपने ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के अनुसार बैंक निफ्टी में डेली ट्रेडिंग करने के चेक लिस्ट में सुधार या बदलाव जरूर करना चाहिए।


    Post a Comment

    0 Comments