दोस्तों, आज हम यहां पर मिलकर यह जानेंगे कि, बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर कैसे लगाते हैं ? इसमें स्टॉक मार्केट में मूविंग एवरेज क्या होता है ? यह मूविंग एवरेज इंडिकेटर के बारे में हिंदी में जानकारी लेंगे। मूविंग एवरेज इंडिकेटर का महत्व जानेंगे। और बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर के अनुसार ट्रेडिंग आईडियाज कैसे बनती है ? इसके बारे में जानकारी लेंगे। तो आइए शुरू करते हैं।
Bank Nifty Moving Average Indicator in Hindi. |
मूविंग एवरेज इंडिकेटर यह "स्टॉक मार्केट के टेक्निकल एनालिसिस" का हिस्सा है। इस इंडिकेटर के माध्यम से हम किसी भी शेयर का, इंडेक्स का चार्ट स्टडी कर सकते हैं। इसके नाम में ही यह पता चलता हैं कि यह चार्ट के मूव्ह का एवरेज है। यह एक लाइन से चार्ट के ऊपर ही दर्शाया जाता है। बैंक निफ़्टी ऑप्शंस ट्रेडिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
मूविंग एवरेज क्या होता है ?
"मूविंग एवरेज याने की शेयर की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का एवरेज है।"
पिछले 50 दिनों के ट्रेडिंग सेशन्स में शेयर की कीमतों में कितना उतार-चढ़ाव आया है इसका एवरेज निकालते हैं। उसे 50 डे मूविंग एवरेज कहते है। ठीक इसी प्रकार 100 डे और 200 डे का मूविंग एवरेज निकाला जाता है।
एवरेज क्या होता है ?
यहां पर एक छोटे से उदाहरण के माध्यम से एवरेज कैसे निकाला जाता है इसकी जानकारी लेंगे। और फिर आगे बढ़कर, "बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर कैसे लगातें है ?" इसके बारे में जानकारी लेंगे।
उदाहरण
हम यहाँ पर एक गुनी ट्रेडर, जिनका नाम है "एस कुमार।" इनका उदाहरण लेतें है। वह भी हम सब के ही तरह "बैंक निफ़्टी ऑप्शंस ट्रेडिंग" में एक्सपर्ट है।
इन्होंने इंट्राडे में बैंक निफ्टी के कॉल ऑप्शंस दो लॉट Rs. 200 के प्राइस पर खरीदे । थोड़ी देर बाद कॉल ऑप्शंस के और दो लॉट Rs. 180 पर खरीद लिए और थोड़ी देर बाद कॉल ऑप्शंस के और दो लॉट Rs. 160 के प्राइस पर खरीदे।
तो अब रिकॉर्ड यह बताता हैं कि, एस कुमार जी ने टोटल 6 लॉट खरीद लिए है। जिनकी हर एक लॉट की प्राइस Rs. 180 है। सही है ? तो यह उनके छह लॉट का एवरेज प्राइस है।
मूविंग एवरेज इंडिकेटर
एस कुमार जी के उदाहरण में हमें यह देखने को मिलता हैं कि, जैसे-जैसे प्राइस नीचे जा रही है एक कुमार जी ने और लॉट खरीद कर एवरेज किया है। अब उस कॉल ऑप्शन की प्राइस Rs. 160 है।
यहां से बढ़कर यह प्राइस 180 के ऊपर जाती है। और फिर भी एस कुमार, Rs. 190 के लेवल पर भी और लॉट खरीदते हैं। तो ऐसे तो यह स्पष्ट हो जाता हैं कि, इन्होंने अपने एवरेज बायिंग प्राइस के ऊपर भी खरीददारी की है। ऐसा उन्होंने बैंक निफ़्टी PCR देखकर किया होता है। और इसका यह अर्थ निकाला जा सकता हैं कि, एस कुमार को यह लगता है कि इसकी कीमतें और बढ़ सकती है।
ठीक ऐसा ही स्टॉक मार्केट में भी होता है। जब किसी शेयर की, बैंक निफ़्टी के ऑप्शंस की प्राइस एवरेज से आगे बढ़कर तेजी होने लगती है। तो ऐसा प्रतीत होता हैं कि, आगे प्राइस और भी बढेंगी। इसे इंडिकेटर के माध्यम से चार्ट पर लगा कर देखना इसी को मूविंग एवरेज इंडिकेटर कहा जाता है।
मूविंग एवरेज इंडिकेटर का महत्व
मूविंग एवरेज इंडिकेटर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका उपयोग करके हम शेयर्स, सही कीमत पर पर खरीद सकते हैं। और शेयर्स की कीमतों के मुव्ह के अनुसार बेस्ट टार्गेट हासिल कर सकते है।
मूविंग एवरेज इंडिकेटर के अनुसार जब यह देखने को मिलता हैं कि ट्रेडर्स और निवेशक किसी शेयर में, उसकी मूविंग एवरेज के ऊपर के प्राइस पर खरीदारी कर रहे है। तो हमें यह समझ में आता हैं कि, आगे चलकर उसकी कीमत बढ़ सकती है। ऐसे में हम भी उस ट्रेड में पार्टिसिपेट करके बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते है।
बैंक निफ्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर
अब हम, बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर के अनुसार बन रही ट्रेडिंग आइडियाज को "उदाहरण के तौर" पर समझते है।
मूविंग एवरेज 20-11-2023 से 24-11-2023 तक
यहां पर हमने, "20-11-2023 से 24-11-2023 तक" का बैंक निफ़्टी का चार्ट लिया हैं। यहां पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर 14 डेज का लिया है। इस हफ्ते में मूविंग एवरेज इंडिकेटर के अनुसार तीन ट्रेड बने है।
Bank Nifty Chart Analysis Updated From 20-11-2023 To 24-11-2023 |
ट्रेड 1
इस हफ्ते की शुरुआत में यानी के मंडे ही सुबह 10:20 am बजे, पहली ट्रेडिंग आइडिया बनी है। बैंक निफ्टी का चार्ट सुबह 10:20 am बजे, मूविंग एवरेज इंडिकेटर के ऊपर जाने लगा। ऐसे में हमने 43620 के लेवल पर बैंक निफ्टी का कॉल ऑप्शन खरीद लिया।
इस ट्रेड के लिए हमने मूविंग एवरेज लाइन के नीचे का 43520 का स्टॉप लॉस लगाया। यहां से बैंक निफ्टी में बढ़िया तेजी देखने को मिली। और चार्ट वापस नीचे जाने लगा। ऐसे में हमने 43570 के लेवल पर अपना ट्रेड क्लोज किया। इस ट्रेड में हमें 50 पॉइंट्स का लॉस हुआ।
ट्रेड 2
दूसरी ट्रेडिंग आइडिया, इसी दिन दोपहर12:30 pm बजे, बनी है। बैंक निफ्टी का चार्ट मूविंग एवरेज के नीचे से ऊपर जाने लगा। ऐसे में हमने बैंक निफ़्टी के 43600 के लेवल पर कॉल ऑप्शन खरीद लिया।
इस ट्रेड के लिए 43500 का स्टॉप लॉस लगाया। यहां से बैंक निफ्टी में तेजी बनी। लेकिन दोपहर 2:00 pm बजे, बैंक निफ़्टी मूविंग एवरेज लाइन के नीचे जाने लगा। ऐसे में हमने 43600 के लेवल पर ही अपना ट्रेड क्लोज किया। इस ट्रेड में हमें नो प्रॉफिट नो लॉस का परिणाम मिला।
ट्रेड 3
तीसरा ट्रेड, 22 तारीख को ओपनिंग में बनता हुआ दिखाई दिया। ओपनिंग होते ही बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट हुई। थोड़ा सा बुलबैक होने के बाद फिर से गिरावट शुरू होने पर हमने 43580 के लेवल पर बैंक निफ्टी का पुट ऑप्शन खरीद लिया।
इस ट्रेड के लिए हमने 43680 का स्टॉप लॉस लगाया। यहां से बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट हुई। दोपहर 1:00 pm बजे, बैंक निफ्टी के चार्ट पर 43300 का लेवल दिखाई दिया। इस लेवल पर हमने अपना ट्रेड क्लोज किया। इस ट्रेड में हमें 280 पॉइंट्स का मुनाफा मिला।
तो इस तरह से, "20-11-2023 से 24-11-2023 तक" के बैंक निफ़्टी के चार्ट पर, मूविंग एवरेज इंडिकेटर के अनुसार तीन ट्रेडिंग आईडियाज बनी। इन्हे फॉलो करके हमें टोटल 230 पॉइंट्स का प्रॉफिट हुआ।
अधिक जानकारी
बैंक निफ़्टी में डेली ट्रेडिंग करने के लिए चेक लिस्ट।
Bank Nifty Futures को कैसे समझे ?
मूविंग एवरेज इंडिकेटर के बारें में हमने यह जाना
हमने यह जाना कि, स्टॉक मार्केट में मूविंग एवरेज क्या होता है ? मूविंग एवरेज इंडिकेटर का महत्व समझा। बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर के अनुसार ट्रेडिंग आईडियाज कैसे बनती है ? इसके बारे में जानकारी ली।
मूविंग एवरेज इंडिकेटर यह, स्टॉक मार्केट टेक्निकल एनालिसिस का महत्वपूर्ण इंडिकेटर है। इस इंडिकेटर के उपयोग से हम स्टॉक मार्केट में किसी शेयर्स में खरीदारी कब करनी है और बिक्री कब करनी है इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
"बैंक निफ्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर" लगाकर, हम इंट्राडे ट्रेडिंग में अपना परफॉर्मन्स बेहतर कर सकते है। साथ ही कुछ दिनों की स्विंग ट्रेडिंग के लिए के लिए भी यह इंडिकेटर उपयुक्त साबित होता है।
0 Comments