हमें हमेशा इस बात पर खुद को पुश करना चाहिए कि, जब-जब हम बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करेंगे तब-तब "बैंक निफ्टी सपोर्ट, रेजिस्टेंस लाइन्स" बनाकर ही काम करेंगे। इसे "बैंक निफ़्टी चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस" कहते हैं। इसमें बैंक निफ़्टी का सपोर्ट लेवल क्या है ? बैंक निफ्टी का रेजिस्टेंस लेवल क्या है ? बैंक निफ़्टी के चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल को कैसे समझते हैं ? बैंक निफ़्टी के चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस का प्रभाव कितना होता है ? कौन से सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स बैंक निफ्टी में महत्वपूर्ण होते हैं ? यह जानकारी लेंगे। तो आइए शुरू करते हैं।
Support and Resistance of the Bank Nifty. |
कहते हैं कि, "सक्सेसफुल लोग कोई अलग काम नहीं करते, बल्कि सक्सेसफुल लोग हर काम अलग तरीके से करते है।" हम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लाइन्स का सेट-अप करेंगे। जैसा कि सभी करते है तो हम अलग क्या करेंगे ?
बैंक निफ़्टी सपोर्ट, रेजिस्टेंस
बैंक निफ्टी में इंट्राडे ट्रेडिंग करते वक्त हमें सपोर्ट लेवल कहां पर बन रहे है और रेजिस्टेंस लेवल कहां पर बन रहे है यह जानना बहुत जरूरी होता है। इन लेवल्स के अनुसार हम ट्रेड में एंट्री कहां करनी है और एग्जिट कहां पर करनी है इस बात का अंदाजा लगा सकते है।
इससे हम अपने ट्रेड के लिए टार्गेट और स्टॉप लॉस तय कर सकते हैं। बैंक निफ़्टी के चार्ट पर सपोर्ट लेवल और रेजिस्टेंस लेवल हमेशा बनते और टूटते रहती है। इसलिए बैंक निफ़्टी ऑप्शन्स ट्रेडिंग करते वक्त इन्हे लगातार अपडेट करते रहना होता है।
बैंक निफ़्टी सपोर्ट, रेजिस्टेंस 26-03-2024 से 28-03-2024 तक
दोस्तों, यहाँ पर, 26-03-2024 से 28-03-2024 तक के बैंक निफ़्टी के 15 मिनिट चार्ट पर "सपोर्ट और रेजिस्टेंस" कहाँ बन रहे है यह समझ लेते हैं। तो चलिए शुरू करते है।
बैंक निफ़्टी सपोर्ट
Bank Nifty Chart Support Levels. |
इस हफ्ते में बैंक निफ़्टी के चार्ट पर तीन सपोर्ट लेवल्स बन रहे हैं। इनके बारे में यहां पर जानकारी लेते हैं।
सपोर्ट 1
इस हफ्ते बैंक निफ्टी के चार्ट परपहला सपोर्ट लेवल, 26 मार्च 2024 को बना है। यह सपोर्ट 46540 के लेवल पर बना है। 21 तारीख को और 22 तारीख को लगभग इसी लेवल के आसपास बैंक निफ्टी का चार्ट सपोर्ट लेते हुए दिखाई दिया। 26 तारीख को इस लेवल पर सपोर्ट लेने के बाद अगले दिन बैंक निफ्टी में बढ़िया तेजी देखने को मिली।
सपोर्ट 2
दूसरा सपोर्ट लेवल 46680 के लेवल पर बना है। यह बैंक निफ्टी का इस हफ्ते का मजबूत सपोर्ट लेवल है। क्योंकि 18 मार्च को इस लेवल पर बैंक निफ्टी में रेजिस्टेंस दिखाई दिया। 27 मार्च 2024 को, बैंक निफ्टी ने इस लेवल के ऊपर ओपनिंग दी। और क्लोजिंग होते-होते इस सपोर्ट को रिटेस्ट किया है।
सपोर्ट 3
बैंक निफ्टी के चार्ट पर तीसरा सपोर्ट लेवल 46970 पर बना है। यह भी बैंक निफ्टी का मजबूत सपोर्ट लेवल है। क्योंकि 21 और 22 तारीख को बैंक निफ्टी ने इस लेवल पर रेजिस्टेंस शो किया। इसके साथ ही 27 मार्च को भी लगभग इसी लेवल से बैंक निफ्टी में गिरावट दिखाई दी।
28 तारीख को ओपनिंग के बाद जोरदार बढ़त होकर यह रेजिस्टेंस लेवल सपोर्ट में तब्दील हुआ है। 28 तारीख को ही सेकंड हाफ में इस लेवल को रिटेस्ट किया गया है।
बैंक निफ़्टी रेजिस्टेंस
Bank Nifty 15 Min. Chart Resistance Levels. |
इस हफ्ते में बैंक निफ़्टी के चार्ट पर दोन रेजिस्टेंस लेवल्स बन रहे हैं। इनके बारे में यहां पर जानकारी लेते हैं।
रेजिस्टेंस 1
रेजिस्टेंस 2
महत्वपूर्ण जानकारी
बैंक निफ़्टी ट्रेंड को कैसे समझे ?
बैंक निफ़्टी RVI इंडिकेटर का उपयोग कैसे करे ?
बैंक निफ़्टी के चार्ट पर मूविंग एवरेज इंडिकेटर।
बैंक निफ़्टी में डेली ट्रेडिंग करने की चेक लिस्ट।
Nifty Bank Bees क्या हैं ? बैंक निफ़्टी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट
0 Comments