Current Put Call Ratio Today
Stock Market Put Call Ratio. |
Stock Market में काम करते वक्त सही डिसीजन लेना महत्वपूर्ण होता है। स्टॉक मार्केट में शेयर के और इंडेक्स के ऑप्शन में ट्रेडिंग करते वक्त "पुट कॉल रेश्यो" को देखना बहुत उपयुक्त साबित होता है। पुट कॉल रेश्यो यह ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम के आधार पर अलग-अलग निकाला जाता है। इसके बारे में यहां पर विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Stock Market PCR क्या है ?
ऑप्शन चैन के ओपन इंटरेस्ट से बनाए गए और होल्ड किए गए कॉन्ट्रैक्ट्स के संख्या की जानकारी मिलती है। और वॉल्यूम से कितने लॉट्स ने ऑप्शन ट्रेडिंग में हाथ बदले हैं ? याने की कितने लॉट्स में बायिंग-सेलिंग हुई है ? इसकी जानकारी मिलती है। इसलिए यह रेश्यो दो तरीकों से निकाला जाता है।
1 ) ओपन इंटरेस्ट से पीसीआर निकालने का फॉर्म्युला
2 ) व्होल्युम से पीसीआर निकालने का फॉर्म्युला।
दोस्तों, मेरे संपर्क में आने वाले कई ट्रेडर्स अक्सर यह पूछते हैं कि, "स्टॉक मार्केट की दिशा का पता हम कैसे लगा सकते हैं। ?" क्या ऐसा कोई टूल या इंडिकेटर है ? हम यह कैसे समझ सकते हैं कि, ओव्हर-ऑल स्टॉक मार्केट कहाँ का रुख कर रहा है। तब जवाब में मैं हमेशा यहीं कहता हूँ की, ऑप्शन्स की चाल पर नजर रखनी होती है।
फिर सवाल यह बनता है की "ऑप्शन्स पर नजर बनाएं रखना है।" तो इसमें क्या देखें की हम समझ जाएं। हम तो ऑप्शन चेन देखते है। व्होल्युम, ओपन इंटरेस्ट देखते है। तब जवाब में कहते हैं की, यह तो रॉ मटेरिअल है। इससे हमें कुछ बनाना होगा। इसपर कुछ प्रोसेस करनी होंगी ताकि इसे हमारे काम में लाया जा सकें। ठीक हैं ?
तो हम, "ऑप्शन चेन के डाटा से पुट कॉल रेश्यो" निकालेंगे। इस रेश्यो से हम स्टॉक मार्केट का रुख जान सकते है। इस जानकारी से हम आत्मविश्वास के साथ ट्रेडिंग कर सकते है।
Put Call Ratio का उपयोग कैसे करें ?
ट्रेडिंग के लिए गुड पुट कॉल रेश्यो क्या होता हैं ? यह जानकर हम कॉल का ट्रेड लेना है या पुट का इस बारें में डिसीजन ले सकते है।1 ) PCR Less Than 1
2 ) PCR More Than 1
निफ़्टी PCR का उदाहरण
A ) निफ़्टी का एक दिन का पीसीआर ऑप्शन्स ट्रेडिंग के ओपन इंटरेस्ट के बेस पर देखना।
यहाँ पर हम थर्सडे, 05-01-2023 का, निफ़्टी के पुट ऑप्शन का ओपन इंटरेस्ट 11,02,067 लेते हैं। और निफ़्टी के कॉल ऑप्शन का ओपन इंटरेस्ट 20,86,327 लेते है। अब हम इसका पुट कॉल रेश्यो निकालते हैं।
पीसीआर = 11,02,067 / 20,86,327 = 0.53
यहाँ पर O.I. के अनुसार निफ़्टी का पीसीआर 0.53 निकला है। यह <1 याने की एक से कम है। याने की दिन भर में कॉल ऑप्शन में ज्यादा ट्रेडिंग हुई है। यह बढ़त होने का सिग्नल होता है। सही हैं ?
B ) निफ़्टी का एक दिन का पीसीआर ऑप्शन्स ट्रेडिंग के व्होल्युम के बेस पर देखना।
बॅंक निफ़्टी PCR का उदाहरण
A ) बॅंक निफ़्टी का एक दिन का पीसीआर ऑप्शन्स ट्रेडिंग के ओपन इंटरेस्ट के बेस पर देखना।
B ) बॅंक निफ़्टी का एक दिन का पीसीआर ऑप्शन्स ट्रेडिंग के व्होल्युम के बेस पर देखना।
विशेष बात
हमने PCR के विषय में यह जाना
दोस्तों, हमने यह जाना कि, "स्टॉक मार्केट पुट कॉल रेश्यो क्या है ? स्टॉक मार्केट पुट कॉल रेश्यो कैसे निकालते हैं ?" और पीसीआर के फार्मूले को हिंदी में समझा। हमने निफ़्टी और बैंक निफ़्टी के पुट कॉल रेश्यो का हिस्टॉरिकल डाटा और पुट कॉल रेश्यो करंट डाटा देखा। और स्टॉक मार्केट में पुट कॉल रेश्यो के उपयोग बारे में जानकारी ली।
हमने यह जाना कि, पीसीआर यह समज़ने में एक आसान इंडिकेटर है। इसके उपयोग से हम यह पता लगा सकते हैं की, स्टॉक मार्केट ऊपर जा सकता है या निचे। टेक्निकल और फंडामेंटल के साथ इसका सही ढंग से उपयोग करके हम स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में बढ़िया परफॉर्मन्स कर सकते है।
उपयुक्त जानकारी
बॅंक निफ़्टी के चार्ट पर RSI कैसे लगाते है ?
बॅंक निफ़्टी ट्रेन्ड लाइन सेट-अप इन हिंदी।
बॅंक निफ़्टी सपोर्ट, रेजिस्टेंस इन हिंदी।
बैंक निफ़्टी RVI इंडिकेटर का उपयोग कैसे करे ?
FAQ of Put Call Ratio
1) पुट कॉल रेश्यो को ट्रेडिंग में यूज़ कैसे होता है?
ट्रेडिंग करते वक्त शेअर में बायिंग ज्यादा हुई है या सेलिंग यह जानने के लिये पुट कॉल रेश्यो का यूज़ होता है।
2) पुट कॉल रेश्यो में पुट और कॉल किस स्ट्राइक प्राइस की लेनी चाहिये?
पुट कॉल रेश्यो में पुट और कॉल एक ही स्ट्राइक प्राइस की और एक ही एक्सपायरी की लेनी चाहिये।
3) पुट कॉल रेश्यो से क्या समझा जा सकता है?
पुट कॉल रेश्यो से उस पर्टिक्युलर शेअर में तेजी हो सकती है या गिरावट यह समझा जा सकता है।
4) पुट कॉल रेश्यो से शेअर की प्राइस ऊपर जायेगी यह कैसे समझे?
पुट कॉल रेश्यो < 1 होगा तो ऐसा समझा जा सकता है की शेअर की प्राइस ऊपर जायेगी।
5) पुट कॉल रेश्यो से शेअर में गिरावट होने वाली है यह कैसे समझे?
पुट कॉल रेश्यो > 1 होगा तो ऐसा समझा जा सकता है की शेअर में गिरावट होने वाली है।
2 Comments
Put Call Ratio ki achchi jankari mili.FAQ bahut informative hai.
ReplyDeleteThank You, Sir
DeleteWe like your comment.